वीरता
वीरता किस मिट्टी से बने हैं वो मानो कठिनाइयों से तने हैं वो इस धरती पर ही पने हैं वो मानो स्वर्ग में पले हैं वो दिन रात इंसान आखिर किसकी बोली गए क्या कहने उसके , जो देश के लिए अमर होजाए वो छोड़ चले परिवार अपने देश के लिए कैसे चुकायेंगे हम वो एहसान उनके इस पेश के लिए वो छोड़ चला परिवार उसे देश प्यारा था आखिर वोभी किसी माँ का दुलारा था इन बीते वर्षो में कई जंग देखी है पर उस अग्नि की मार आखिर उन्होंने सेकि है उनकी वीरता मानो पर्वत सी कठोर है कोई हिला दे इन्हे आखिर किसमें वो जोर है आखिर ये जीवन सबको प्यारा है वोभी किसी माँ का दुलारा है उस सहस और बल के क्या कहने उनका मन भी करे घर साथ रहने वो लहू जो उनकी रेखाओ में पनपता नाजाने वो वीर किसका नाम जपता वो योद्धा कभी ना हारा है आखिर वोभी किसी माँ का दुलारा है कितनो में साहस है वीर बनने को कितनो में है बल उस अग्नि से तपने को हमने क्या किया है, जो इतन...